Jharkhand Tourist Places: 5 जगह जहां जाने के बाद भूल जाएंगे आप मसूरी को

झारखंड में घूमने वाले जगहों में से एक लातेहार है जहां पर ऐसे पांच जगह है. जहां पर जाने के बाद आप भूल जाएंगे आप शिमला और मसूरी को.

यह एक पहाड़ी पर्यटन स्थल है जहां पर खूबसूरती से भरे एक से बढ़कर एक नजारे हैं. या रांची शहर से सिर्फ 144 किलोमीटर की दूरी पर है. 

और नेतरहाट समुंद्र तल से लगभग 3700 की ऊंचाई पर स्थित है. यहां पर जाने वाले पर्यटन इसे छोटानागपुर की रानी भी कहते हैं. 

इन जगहों में से सबसे पहले नंबर पर सनराइज प्वाइंट आता है जहां पर आप को उगते हुए सूरज का बहुत ही सुंदर दृश्य पहाड़ों के साथ देखने को मिलेगा. 

मंगोलिया पॉइंट यह एक ब्रिटिश लड़की के नाम रखा गया है क्योंकि इसी जगह से एक ब्रिटिश लड़की और एक हिंदुस्तानी लड़के का प्रेम कहानी शुरू हुआ था और इसी जगह खत्म भी. इसी जगह से आपको सन सेट का बेहतरीन नजारा देखने को मिलेगा।

घागरे झरना यह एक काफी खूबसूरत झरना है जो पर्यटन के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां पर लोग झरने और हरे-भरे नजरों के बीच अपनी अच्छे टाइम जाकर स्पेंड करते हैं. 

नेतरहाट बांध घूमने और मनोरंजन की दृष्टि से यह एक जगह है जो लगभग 4 किलोमीटर की रेडियस में फैला हुआ है. यह पिकनिक स्थलों में से एक है.

यदि आप नेतरहाट जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको झारखंड आना होगा। जहां पर रांची से मात्र 144 किलोमीटर दूरी पर यह जगह है. जहां पर आप बस, टैक्सी एवं रेल गाड़ी से पहुंच सकते हैं.