अगर आप भी PF खाता धारक हैं, तो आपके लिए यह बहुत ही बड़ी खबर है, यह खबर जानकर आप बहोत खुस हो जाओगे।
आपको हम बता दे की सरकार के तरफ से PF खता धारको के अकाउंट में अगस्त के अंत में या सितंबर की शुरुआत में यह पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।
पीएफ खाते में जो पैसा आएगा वह पिछले 40 साल से ज्यादा ब्याज दर से कम रहेगा, इससे पहले 1977-78 में ईपीएफओ 8 फीसदी का ब्याज दिया था.
हम आपको बता दें कि एक कर्मचारी की सैलरी पर EPF की 12 फ़ीसदी कटौती होती है, और एंप्लॉय की तरफ से पीएफ के लिए 8.33 फीसदी जमा की जाती है.
बाकी बचे हुए 3.67 फीसदी हिस्सा ईपीएफ में जाता है, कर्मचारी की बेसिक सैलरी अगर 25000 है तो कंपनी कर्मचारी और कंपनी का मिलाकर EPF में करीब 3918 रुपये योगदान करती है.
वहीं दूसरी तरफ आपको ईपीएफ खाते में हर महीने 2082 रुपये जाएंगे, EPFO इस बार फाइनेंसियल ईयर 2022 में 8.1 फीसदी ब्याज देने की घोषणा की है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ईपीएफ ब्याज पर कटौती का बचाव करते हुए कहा कि ईपीएफओ का केंद्रीय बोर्ड है वह ईपीएफओ ब्याज दर के बारे में निर्णय करती है.