भारत सरकार देश के माता और बहनों के लिए रक्षाबंधन का तोहफा लेकर आ रही है, अब आपको घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) सिर्फ 750 रुपए में दिया जाएगा.
हमारी टीम के जानकारी के मुताबिक घरेलू सिलेंडर के दाम 6 जुलाई 2022 को बदले गए थे, और अगर कमर्शियल की बात करें तो 1 अगस्त को सिलेंडर के दामों में कटौती हुई थी.
हम आपको बता दें कि 14.2 किलो घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.
हम अब बात करते हैं कंपोजिट घरेलू सिलेंडर के बारे में जिसकी कीमत दिल्ली में तत्काल 750 रुपये तो लखनऊ में 777 और जयपुर में 753 रुपये चल रहे हैं.
तो वही पटना में 817 रुपये का तो इंदौर 770 रुपये और रांची में 798 का घरेलू सिलेंडर(LPG) कि दर से दिया जा रहा है.
इतने दशक के बाद घरेलू सिलेंडर में अब गैस कंपनियां भी बहुत बड़े बदलाव करने जा रही हैं, यह कंपोजिट वाले सिलेंडर में 7 किलो वजन कम होता है.
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि 17 किलो वाले सिलेंडर में गैस भरने के बाद वह 31 किलो का हो जाता है और खाली रहने पर 17 किलो ही रहता है.