Nokia के तरफ से लॉन्च हुआ नया 4G फोन, पाए इसके साथ फ्री ईयरबड्स

अगर हम मोबाइल का नाम लेते हैं तो सबसे पहले हमारे नोकिया का नाम आता है क्योंकि जब से हम मोबाइल चलाना शुरू किया है तब हम सिर्फ नोकिया के बारे में जानते थे.

लेकिन धीरे-धीरे नोकिया बीच में ऐसा गायब हुआ जैसा मानो इसका नाम विश्व में था ही नहीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है Nokia फिर से दमदार मोबाइल लाना शुरू कर दी है.

हाल ही में नोकिया ने एक ऐसा फौजी फोन बाजार में लॉन्च किया है जिसके साथ हुआ इयरबड्स भी दे रहा है और फोन का नाम Nokia 5710 XpressAudio 4G है.

हमको बता दे किस मोबाइल फोन में खास बात यह है कि इसमें इनबिल्ट वायरलेस ईयरबड्स दिया गया है जो फोन के अंदर ही स्टोर होता है.

भारत में नोकिया का 4G फोन को ग्राहकों के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है, नोकिया अपने इस 4G फोन से अपनी पकड़ मजबूत बना रही है.

नोकिया समय समय में मार्केट के हिसाब से अच्छे-अच्छे मोबाइल फोन लांच कर रहा है, इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में कई सारे 5G फोन भी लॉन्च किए हैं.

नोकिया 4G फोन की कीमत 4999 रुपए रखी गई है और आपको अभी सिर्फ यह मोबाइल nokia.com पर मिलेगी दूसरे e-commerce वेबसाइट के लिए आपको 19 सितंबर तक इंतजार करना होगा।