iPhone जैसा Nokia ने लाया नया स्मार्टफोन, फीचर्स बिल्कुल OnePlus जैसा

आजकल स्मार्टफोन का क्रेज बच्चों से लेकर युवा में बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है और बाजार में स्मार्टफोन कंपनियों की कोई कमी भी नहीं है.

हम हमेशा सस्ते में अच्छा से अच्छा स्मार्टफोन ढूंढते हैं जिसका परफॉर्मेंस बहुत अच्छा हो, लेकिन कम पैसों में ऐसा मोबाइल मिलना भी बहुत मुश्किल होता है.

लेकिन हम आपको बता दें नोकिया ने एक तगड़ा स्मार्टफोन बाजार में उतारा है जो दिखने में बिलकुल iPhone जैसा दिखता है और उसके फीचर्स OnePlus मोबाइल जैसा है.

इस नए नोकिया स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप बहुत तगड़ा है उसके साथ कैमरा क्वालिटी भी DSLR कैमरा के जैसा है जिसका फोटो बिल्कुल धांसू आता है.

अगर हम इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में बात करें तो आपको इसमें 6.8″ Inches Super AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा उसके साथ ही Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन भी मिलता है।

उसके अलावा इस मोबाइल का प्रोसेसर जो इस्तेमाल किया गया है वह Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम और Snapdragon 888 Plus 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.

और साथ ही आपको इस मोबाइल में 8/12 GB RAM And 128/256 GB ROM ऑप्शन भी देखने को मिलेगा जो बेहद खास है, इस मोबाइल की लगभग कीमत ₹20000 हो सकती है।