हम लोगों के पास घर में कहीं न कहीं पुराने सिक्के या नोट पढ़े हुए होते हैं लेकिन हम लोग उसे हमेशा नजरअंदाज करते हैं.
हम लोगों को पुराने नोट या सिक्के की अहमियत पता नहीं होती है लेकिन हम आपको बता दें कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें पुराने सिक्के और नोटों को रखने का शौक होता है.
आजकल पुराने नोट और सिक्के बेचने का बहुत ज्यादा ट्रेंड चला हुआ है, कुछ ऐसे शौकीन लोग होते हैं जो पुराने सिक्के और नोट खरीदने के लिए भारी पैसा भी छुपाते हैं.
हम आपको जिस नोट के बारे में बता रहे हैं या 30 साल पुराना नोट है और इसकी संख्या 786 786 है और इस पर वित्त मंत्री एस वेंकटरमन हस्ताक्षर किया हुआ है.
हम आपको बता दें कि आपको इस पुराने नोट के बदले आपको 2 लाख तक मिल सकते हैं.
अगर आपके पास ये पुराना नोट है और आप बेचना चाहते हैं तो आपको कॉइन बाजार, इबे या फिर OLX में अपना आईडी बनाकर विज्ञापन डाल के बेच सकते हैं.
आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक पुराने नोट या सिक्के का लेनदेन करें तो क्रेता और विक्रेता आपस में जरूर मिले जिससे फ्रॉड होने से आप लोग बच सकते हैं.