Pathaan Vs Adipurush: किंग खान ने दी प्रभास को मात, टीजर ने बनाया ये रिकॉर्ड
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने फैंस के लिए अपने बर्थडे 2 नवंबर को काफी खास तोहफा दिया। 2 नवंबर के दिन शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनके करोड़ों फैंस को उनका फिल्म पठान को लेकर बहुत ही उत्साह थी.
शाहरुख खान ने लगभग चार-पांच साल के बाद बॉलीवुड पर अपना कदम रखा है, उनके फैंस का यह मानना है कि शाहरुख खान का यह रिटर्न होना बॉलीवुड के लिए एक अच्छी खबर है.
ऐसा माना जा रहा था कि बॉलीवुड को बचाने के लिए और साथ ही साथ शाहरुख की वापसी के लिए शाहरुख को कुछ अलग और धमाकेदार करनी चाहिए और हुआ भी ऐसा ही पठान की टीजर ने सभी के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है.
पठान के टीजर को ग्लोबली बहुत ही पसंद किया गया है क्योंकि आप लोगों को पता होगा कि शाहरुख खान की ग्लोबली फैन फॉलोइंग बहुत ही ज्यादा है.
इस फिल्म में शाहरुख, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म की टीजर ने फिल्म आदिपुरुष जिसमें की प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सेन है उसकी टीजर को मात दे दी है.
पठान के टीचर आते हैं लोगों ने इसे इतना जोर शोर से देखा कि इस टीजर ने कई रिकॉर्ड बना दिया। आपको बता दें कि इस टीजर ने शुरुआती 24 घंटों के अंदर 1.13 मिलियन लाइक्स यूट्यूब पर हासिल कर लिया था.
साथ में यह यूट्यूब पर सबसे ज्यादा लाइक्ड हिंदी टीजर बन चुका है. वही यह रिकॉर्ड फिल्म आदिपुरुष ने किया था जिसमें प्रभास है. फिल्म आदिपुरुष के हिंदी टीजर को यूट्यूब पर 1.09 मिलीयन लाइक्स प्राप्त हुए थे.