नोकिया कंपनी का नाम आप लोगों ने तो अच्छे से सुना ही होगा, पहले के समय में नोकिया का फोन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता था.
एक समय था जब नोकिया कंपनी का मोबाइल सब के दिलों में राज करता था. गांव हो या शहर सबके पास होता था सिर्फ नोकिया का मोबाइल.
लेकिन एंड्राइड के आने के बाद ऐसा हुआ कि जैसे नोकिया का नामोनिशान बाजार से खत्म हो गया था, फिर लंबे अरसे बाद नोकिया ने अपना मोबाइल एंड्राइड के साथ लांच किया.
जिसके बाद कुछ बहुत नोकिया का पकड़ बाजार में बन गया है, और हाल ही में नोकिया ने सस्ता स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है जिसका फीचर्स काफी दमदार है.
हम आपको बता दें इस नोकिया मोबाइल का मॉडल का नाम Nokia Magic Max रखा गया है और इसमें 6900mAh की बैटरी के साथ 12GB RAM दिया गया है.
यह मोबाइल देखने में बेहद खूबसूरत है और एक झलक में यह मोबाइल आपको पसंद आ जाएगा, इस मोबाइल की कैमरा क्वालिटी को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
अगर इस मोबाइल की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.9” Inches Super AMOLED Full Touch Screen का इस्तेमाल किया गया है जो इस मोबाइल को और अच्छा बनाता है.