TVS Victor की नयी लुक देखकर लोग हुए हैरान, देखे बाइक की पूरी डिटेल्स

जैसे कि आप सभी जानते हैं हमारे देश में कई सारे मोटरसाइकिल कंपनियां हैं जो समय-समय पर बहुत सारे नई बाइक बाजार पर लाते रहते हैं.

उसमें से एक कंपनी टीवीएस (TVS) मोटर है जिसका नाम आप लोगों ने जरूर सुना होगा या कंपनी पिछले कुछ सालों से बहुत अच्छी अच्छी बाइक ला रही है.

इस कंपनी की मोटरसाइकिल को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है टीवीएस मोटर ने 2017 में टीवीएस विक्टर 110cc की बाइक लांच की थी.

जिसके बाद से यह बाइक को काफी पसंद किया गया क्योंकि यह बाइक बेहतर माइलेज और दमदार इंजन के साथ आती थी, लेकिन अब यह बाइक आपको नए अवतार में देखने को मिलेगी.

हाल ही एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार TVS Victor 2023 में जबरदस्त लुक के साथ दोबारा लांच हो रही है जिसका माइलेज भी बेहद अच्छा होगा.

अगर हम इस बाइक की फीचर्स के बारे में बात करें तो यह बाइक 125cc की होने वाली है और 7000 rpm पर 10.4 Nm का टार्क और 6000 rpm पर 9.4 bps का पावर जनरेट करेगी.

उसके अलावा आपको इसमें डिजिटल मीटर भी देखने को मिलेगा, इस बाइक में यूएसबी मोबाइल चार्ज के लिए भी जगा दिया गया है जो कि काफी लाभदायक है.