नए साल के शुभ अवसर पर यदि आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसे में बता दे कि झारखंड में घूमने के लिए जो पहले स्थान पर हम रख रहे हैं.
पिकनिक मनाने वाले जगहों में से एक हुंदरू जलप्रपात है, जो रांची के सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है और यहां युवाओं का आना जाना ऐसे मौकों पर काफी रहता है.
सीता फॉल भी पिकनिक मनाने वाले जगहों में से एक बहुत ही सुंदर जगह है, यह रांची से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर स्थित एक पहाड़ और जंगल से घिरा हुआ पर्यटक स्थल है.
ब्लू पोंड रांची जिले से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर एक मानव निर्मित पत्थर स्थान है जोकि देखने में बिल्कुल नीला है और घूमने के लिए भी काफी अनुकूल है इसीलिए इसे ब्लू पोंड कहते हैं.
जॉन्हा फॉल अभी झारखंड के जलप्रपात ओं में से एक खूबसूरत झरना है. यह घूमने और परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए काफी अनुकूल जगह है.
दशम फॉल भी घूमने के लिए और पिकनिक मनाने के लिए एक अच्छी और प्राकृतिक झरना है जिसके चारों तरफ आपको नजारे ही नजारे देखने के लिए मिलेंगे।
झारखंड और रांची में घूमने और पिकनिक मनाने के लिए सबसे पर चले जगह में से एक पतरातू घाटी है जिसके चारों तरफ खूबसूरत और मनमोहक वातावरण लोगों को अपने और खींच लेता है.