लोगों के लिए अभी के समय में घर बनाना बेहद मुश्किल हो गया है क्योंकि आए दिन सीमेंट सरिया के कीमत में बढ़ोतरी होती रहती है.
सीमेंट सरिया के अलावा घर बनाने के अन्य मटेरियल के भी कीमत काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसके वजह से आम लोगों को अपना घर बनाना एक पहाड़ सा लगता है.
अगर आप अपना सपनों का घर बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए राहत भरी है क्योंकि सरकार ने घर बनाने के मटेरियल पर कीमत कम करने का आदेश दिया है.
आम इंसान घर बनाने के लिए हजार बार सोचता है और बढ़ती महंगाई को देखते हुए वे अपना कमाया हुआ पैसा से अपना खुद का छत नहीं बना पाते हैं.
कुछ महीना पहले सरिया सीमेंट की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली थी लेकिन अभी सरिया सीमेंट के अलावा ईट और बालू का भी दाम कम हुआ है.
सीमेंट सरिया के कीमत में बदलाव देखे गए हैं इसलिए यह आपके लिए सुनहरा मौका है कि आप अपना घर का काम जल्द से जल्द शुरू कर सकते हैं.
हमारा यही राय आपके लिए है कि सरिया सीमेंट खरीदने से पहले आप दो या चार दुकानों में कीमत के बारे में पता लगा ले क्योंकि हर एक दुकान वाले के यहां कीमत में फर्क आता है.