TATA ग्रुप का स्टॉक तीन महीनो में ₹2400 के पार होगा, बिग बुल को भी पसंद

Multibagger penny Stock of the 2022: ऐसा बोला जाता है की शेयर मार्केट हो या आम जिंदगी, जितना आप रिस्क लोगे उतना रिटर्न पाओगे।

यह पेनी स्टॉक्स कुछ इसी तरह की होते हैं जिस पर हम दांव खेलते हैं, एक तरह से हम रिस्क लेते हैं और जब हमें इसमें लाभ मिलता है तो इसका रिटर्न वैल्यू काफी ज्यादा होता है.

ऐसे ही बहुत सारे कंपनियां जिनकी शेयर की कीमत ₹10 से भी कम होती है लेकिन जब हमें अच्छा रिटर्न मिलता है तो हम लखपति है करोड़पति बन जाते हैं.

तो आइए हम आज पांच ऐसे पेनी स्टॉक्स के बारे में बात करेंगे जिसमें अगर आप निवेश करते हैं तो भविष्य में मालामाल बनने का काफी ज्यादा चांसेस है.

कैसर कॉरपोरेशन स्टॉक्स अगर आप नहीं जानते हैं तो हम बता दें कि इस साल अब तक 2900% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. यसशेयर की कीमत मात्र 2.92 रुपए से बढ़कर 87.95 रुपए हो गई है।

Kaiser corporation share price

गैलोप इंटरप्राइजेज शेयर का मूल्य 4.78 रुपए से बढ़कर 73.70 रुपए तक पहुंच गई है.

Gallop enterprises share price

इस कंपनी का शेयर वैल्यू 3.12 रुपए से बढ़कर 37 रुपए पर पहुंची हुई है.

Hemang Resources Ltd Share Price

इस कंपनी का शेयर पहले 2.84 रुपए था जो आज के समय में 24.50 रुपए हो गई है.

Alliance Integrated Metaliks ltd Share Price

अगर हम मेड इंडिया इंडस्ट्री केसेस के बात करें तो पहले यह शेयर का दाम 3.36 रुपए था जो कि अब 21.40 रुपए तक पहुंच गई है.

Mid India industries share price