बिग बुल नाम से जाने वाले राकेश झुनझुनवाला कि 62 साल की उम्र में निधन

दोस्तों अगर आप शेयर बाजार पर पैसा निवेश करते हैं, और शेयर बाजार के बारे में काफी कुछ जानते हैं तो आप राकेश झुनझुनवाला को बेहद अच्छे तरीके से जानते होंगे.

शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) अब हमारे बीच नहीं रहे उनकी निधन आज सुबह 62 साल की उम्र में हो गया.

राकेश झुनझुनवाला किडनी के बीमारी से जूझ रहे थे, और पिछले ही सप्ताह हॉस्पिटल से वापस आए थे, लेकिन आज सुबह 6:45 पर मुंबई के कैंडी ब्रीच अस्पताल में उनका निधन हो गया.

राकेश झुनझुनवाला का शानदार बिजनेस कैरियर रहा है और इन्हीं की वजह से उन्हें भारत का वॉरेन बफे भी कहा जाता है.

हम आपको बता दें कि हाल ही में रखे झुनझुनवाला ने अपने खुद का एयरलाइन शुरू की थी, जिसका नाम Akasa Air है।

राकेश झुनझुनवाला ने अपने कैरियर का अब तक का सबसे बड़ा बिजनेस एयरलाइन का बिजनेस चालू किया था, जिसकी पहली फ्लाइट की शुरुआत मुंबई से अहमदाबाद के लिए हुई थी.

जानकारी के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला ने पूर्व CEO ड्यूब और IndiGo के पूर्व हेड आदित्य घोष को Akasa Air शुरू करने की जिम्मेदारी दी थी।