IND vs AUS: दिनेश कार्तिक की भूल से रवि शास्त्री को याद आया MS Dhoni

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T20 मोहाली में कल खेला गया जिसमें भारत का बैटिंग तो अच्छा था लेकिन बॉलर ने बहुत ही निराश किया.

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पहले T20 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक का स्कोर बनाया.

भारत के गेंदबाजों ने 208 का स्कोर को डिफेंड नहीं कर सके, और भारत के गेंदबाजों ने बहोत निराशा किया और फील्डिंग में भी कुछ खास नहीं देखने को मिला.

कैमरून ग्रीन सलामी बल्लेबाजी करने उतरे थे उन्होंने लगातार 4 गेंदों में चार चौके लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की थी.

लेकिन जब उसके बाद युजवेंद्र चहल गेंदबाजी करने आए और उनकी तीसरी गेंद को ग्रीन ने स्वीप करना चाहा लेकिन गेंद सीधे पैड पर जाकर टकराई।

जिसके बाद भारत के तरफ से और दिनेश कार्तिक के तरफ से कोई भी अपील देखने को नहीं मिला लेकिन जब रिप्लाई में देखा गया तो गेंद स्टंप को जाकर हिट कर रही थी।

इसे देखकर रवि शास्त्री ने कहा एम एस धोनी होते तो यह गेंद पर जरूर विकेट निकाल देते क्योंकि उन्हें अच्छे से पता होता है कि कौन सा गेम पर जाकर लग रही है.