रेडमी ईयरबड्स (Redmi Buds 3 Lite) पूरे 18 घंटे चलने वाले इस नए ईयर वर्ड्स में भारी डिस्काउंट चल रहा है और वह आपको अगले 2 दिन तक मिलेगा.
रेडमी भारत में पिछले सप्ताह अपना प्रोडक्ट को लांच किया था जिसका मॉडल है Redmi K50i एयरपोर्ट्स आपको ₹500 सस्ता मिलेगा.
जिस तरह से रेडमी के दूसरे एअरबड्स जैसे Redmi Buds 3 Lite, Redmi Buds 3 लाइन अप है उसी तरह दूसरा TWS है.
आइए हम बात करते हैं रेडमी केयर एअरबड्स के बारे में जो पिछले सप्ताह लांच हुआ था और देश में पहली बार 31 जुलाई को सेल के लिए उपलब्ध हुआ है.
इस एअरबड्स के अंदर 6mm का ऑडियो ड्राइवर लगा हुआ है और यह एक चार्ज करने पर 18 घंटे तक म्यूजिक प्ले का बैटरी बैकअप देता है.
यह एयरपोर्ट्स खाना भी खा ले जो काम हम हाथ में दर्द अच्छी कहानीमें लो लेटेंसी के साथ आप गेम भी खेल सकते हैं,और IP54 स्प्लैश और डस्ट रेसिस्टेंट कोटिंग भी है.
आइए हम हम इसकी कीमत की बात करें तो Redmi Buds 3 Lite की भारत में कीमत 1,999 रुपये है। अगले 2 दिनों के अंदर लेते हैं तो आपको यह एअरबड्स 1499 रुपए में मिल जाएगा.