Gold Price: सोने-चांदी खरीदने का यही है सही मौका, कीमत में भारी गिरावट

आइए हम आपको बताते हैं कि वैश्विक बाजार से मिले-जिले संकेतों के बीच सोने चांदी की गिरावट आई है, सोने चांदी की कीमतों में भारी कमी दिखी है.

सोने की कीमत में गिरावट के साथ चांदी के भी कीमतों में गिरावट आई है और हम आपको बता दें चांदी इस बार 56 1000 ऊपर से नीचे आ गई है.

और जहां तक सोने की बात करें तो पिछले भाव से 0.23% की गिरावट हुई है, जबकि चांदी अपने पिछले भाव से तकरीबन 0.93% गिरा है.

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) मैं 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव ₹116 से गिरकर 50,245 रुपए प्रति 10 ग्राम आज सुबह पहुंच गया है.

सोने चांदी की आज की कीमत क्या है?

अगर हम चांदी की बात करें तो 1 किलो का दाम ₹521 से गिरकर 55,570 रुपए पहुंच गया है.

आपको हम बताते चलें कि इससे पहले शुरुआत सोने का दाम 50,300 के स्तर में था, तो दूसरी तरफ चांदी का शुरुआत दम 55,681 रुपए के स्तर में चल रहा था.

इसलिए अगर आप सोना चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जल्द से जल्द अभी आप खरीदारी कर सकते हैं.