एक महीने में 14% चढ़ा SBI का शेयर, जाने एनालिस्ट का टारगेट प्राइस

पिछले कुछ हफ्तों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में काफी अच्छी उछाल आई है, हम आपको बता दें कि 1 महीना में या शेयर 13.40% ऊपर उठा है.

22 जुलाई शुक्रवार को शेयर मार्केट थोड़ी गिरी हुई थी और 511.90 रुपए पर बंद हुआ था, आप सभी जानते हैं SBI देश का सबसे बड़ा बैंक है और यह सरकारी बैंक है.

हम आपको बता देंnमोतीलाल ओसवाल ने एसबीआई के शेयरों को खरीदने की सुझाव दी है, और बताया उन्होंने इस सेहत के लिए ₹600 टारगेट प्राइस दीया है.

उन्होंने यह भी बताया है कि एसबीआई लोन बुक में काफी अच्छा काम कर रही है और उसे बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है.

और यह बताया है कि बैंक के दबाव वाले एसिड्स में कुछ कमी आई है और बैंक के ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में सुधार देखने को मिला है.

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि बैंक लोन में लोडिंग रेट लोन की हिस्सेदारी कुछ 75 फ़ीसदी हो गई है.

इससे यही फायदा हुआ है कि हाल के महीनों में लोन की ग्रोथ में रिटेल अच्छी हिस्सेदारी हो रही है.