सुपर ओवर होने वला था मैच, सिराज की खतरनाक यॉर्कर्स ने भारत को बचा लिया 

India vs West Indies कि पहले वनडे में भारतीय टीम ने बहुत ही अच्छा बल्लेबाजी की लेकिन हम आपको बता दें उससे कहीं ज्यादा सीधा उसका यह लास्ट हुआ था.

यह मैच अंतिम ओवर तक गया और जिसमें सिराज को अंतिम ओवर थमाया गया था, लेकिन सिराज के शुरुआती गेंदों में रन आने के बाद एक समय ऐसा लगा किया तो भारत मैच हार जाएगा या फिर सुपर ओवर की ओर जाएगा।

आखिरी ओवर में ऐसा लग रहा था कि जैसे यह मैच हमारे हाथ से निकल चुका है लेकिन सिराज के अंतिम के 2 बोलों में मैच का रुख पलट दिया और सिराज ने भारत का दिल जीत लिया।

एक समय वेस्टइंडीज की सारी टीम दिखाते नजर आ रही थी लेकिन इसी बीच मेयर्स और बाद में किंग की पारियों ने मैच में जान डाल दिया।

मैच के कुछ आखिरी ओवरों में मारियो शेफर्ड लगभग भारत के मुंह से जीत छीन के लिए ही जा रहे थे लेकिन सिराज का वह आप ही बोल का सटीक यॉर्कर्स भारत की झोली में जीत लाकर रख दिया।

सिराज के ओवर के अंतिम दो बोल में सिर्फ 7 रन की जरूरत थी लेकिन सिराज सटीक बॉलिंग के सामने वेस्टइंडीज के धुरंधर धूल चाट दिए.

इस तरह भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में जीत हासिल की और शिविर में 1-0 से बढ़त हासिल की है.