आप सभी जानते हैं कि नौकरी की कैसी कमी होती जा रही है हमारे देश में, जिसके वजह से आज का हर एक युवा यही चाहता है कि हमारा खुद का बिजनेस है.
अगर आप नौकरी भी कर रहे हैं तो यह छोटे बिजनेस नौकरी के साथ-साथ आराम से चला सकते है, जिससे आप घर बैठे लाखो में कमा सकते है.
हम आपको आज कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिन्हें आप बहुत ही कम पैसों में शुरू कर सकते हैं और उससे अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.
1. भोजन सेवा बिज़नेस (Meal service Tiffin Business)
या बिजनेस खास करके महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा है जो घर बैठे टिफिन डिलीवरी का बिजनेस ऑफिस में या हॉस्टल में कर सकते हैं.
2. नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस (Network marketing Business)
नेटवर्किंग का बिजनेस को बहुत ही अच्छा माना जाता है, इस बिजनेस को भी आप शुरू कर सकते हैं.
3. बच्चा सम्भालना / चाइल्डकैअर बिज़नेस (Babysitting/ Childcare Business)
इस बिजनेस के लिए आप एक संस्था खोज कर चला सकते हैं, इस बिजनेस का डिमांड आजकल बहुत है.
4. अचार और सॉस बिज़नेस
इस बिजनेस को आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं, और इसके लिए आप की लागत भी बहुत कम होगी और मुनाफा ज्यादा होगा.