नया साल का पहला सप्ताह शेयर मार्केट के लिए बिल्कुल ही अच्छा नहीं रहा है. 2023 में 6 जनवरी के दिन बेंचमार्क्स में 1.5 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है.
इस पूरे सप्ताह में फाइनेंशियल सर्विसेज एवं टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टरों पर शेयर बेचने की हिस्सेदारी बहुत ही कम रही है.
आपको बता दें कि सेंसेक्स के द्वारा 60,000 की निफ्टी में 18 हजार के अस्तर तोड़ दिया गया है. और सेंसेक्स 940 अंक गिरकर 59900 पर आ चुकी है.
निफ़्टी 246 की अंक टूटकर 17859 पर बंद पड़ा हुआ है. बात ऐसी है कि पिछले 3 सप्ताहों से शेयर मार्केट का रेंज एक से बना हुआ है.
आपको बता दें कि तिमाही सप्ताहों के नतीजे माइक्रो इकोनॉमिक्स के आम बजट से ट्रेड बना रहने का जानकारों के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विस के हेड रिसर्च मिस्टर विनोद नायर ने यह कहा है कि इकोनामिक डाटा, फेड पॉलिसी।
यह सभी भारतीय कंपनियों के तीसरे नतीजों में अपनी बजट शेयर बाजार के ट्रेड पर अपनी असर दिखाना शुरू कर देगा। यदि आप इस पर इन्वेस्ट कर रहे हैं.
तो आपका नजर तीसरे नतीजों के साथ-साथ कई और प्रमुख माइक्रोइकोनॉमिक्स डाटा पर रहेगी। इस सप्ताह आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले इन चीजों पर जरूर अपनी नजर रखें।
जैसे कॉरपोरेट अर्निंग्स, सीपीआई इन्फ्लेशन, अमेरिका में महंगाई, ग्लोबल माइक्रोइकोनॉमिक डाटा, एफआईआई फ्लो, लिस्टिंग, टेक्निकल व्यू, इंडिया वी आई एक्स, एवं कॉरपोरेट एक्शन।