राकेश झुनझुनवाला जिसे शेयर बाजार का दिग्गज माना जाता है उनके फेवरेट स्टॉप के बारे में बात होती है तो उसमें हमेशा टाटा ग्रुप के टाइटन का भी जिक्र जरूर होता है.
हम आपको बता दें कि इस साल टाइटन का स्टॉक अपने निवेशकों को बहुत ही अच्छा रिटर्न दे चुकी है.
वैसे तो कई बार शेयर में बिकवाली का भी माहौल देखने को मिलता है लेकिन इस बार स्टॉक रिकवरी के ट्रैक पर दौड़ रहा है.
इसी वजह से घरेलू ब्रोकरेज शॉर्ट फॉर्म ICICI सिक्योरिटी टाइटन के स्टाफ को लेकर काफी आश्वस्त नजर आए हैं.
ब्रोकरेज यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि टाइटन बेहतर प्रदर्शन करेगी क्योंकि पिछले 3 मई इसकी शेयर गिरी थी उसके बाद अब रिकवरी कर रही है.
हम आपको बता दें की एक्सपोर्ट्स लोगों को काफी उम्मीद है टाइटन के शेयर अपनी मौजूदा स्थिति से पॉजिटिव गति को जारी रखेगा और ₹2,480 (टारगेट प्राइस) के तरफ बढ़ेगा.
इसका भाव कितना ऊपर जाएगा
जिसमें से ₹2,045 को स्टॉप लॉस रखा गया है. हम आपको बता दें कि इसके विरोध की अवधि 3 महीना होता है. और बृहस्पतिवार को यह स्टॉक 2270.10 रुपए मे थी.
और यही शेयर 1 दिन पहले 1.36% विरोध की थी, अगर इस हिसाब से देखा जाए तो अगले 3 महीने में यह शेयर ₹200 से ज्यादा बढ़ेगी.