पिछले कुछ महीनों से खाने-पीने के सामानों मेंकाफी ज्यादा कीमत की बढ़ोतरी हुई थी जिसको लेकर पूरे देश में महंगाई की चर्चा बनी हुई है.
सरसों के तेल भी कुछ महीने पहले काफी ज्यादा दामों में बिक रही थी, लेकिन अब सरसों तेल के दामों में धीरे धीरे हमें गिरावट दिख रही है.
हम आपको बताते हैं वर्तमान समय में आपके शहर में सरसों का तेल के क्या कीमत चल रही है, और क्या कीमतों में अभी और गिरावट आएगी.
पेट्रोल और डीजल के दामों में जब थोड़ी कमी दिखाई दी थी उसी समय लगभग सरसों तेल के दामों में भी सन गिरावट हुई थी.
2 महीने पहले सरसों तेल का दाम लगभग 150 से 200 रुपये लीटर था लेकिन अब सरसों के तेल में गिरावट आई है, और धीरे-धीरे गिरावट लगातार जारी भी है.
सरसों के तेल अगर आप पूरा टिन खरीदते हैं तो उसकी कीमत 2,400-2,510 रुपये प्रति टिन में आप खरीद सकते हैं.
सरसों के तेल के अलावा बाकी दूसरे तेल जैसे रिफाइन के तेल में भी धीरे-धीरे गिरावट हो, और उम्मीद की जा रही है कि फिर से तेल के दाम नहीं बढ़ाया जाएंगे.