इस गेंदबाज ने 15 गेंदों में किया मैच का फैसला, जीरो पर आउट सारे बल्लेबाज

क्या जानते हैं कि एक गेंदबाज अपने दम पर क्या कर सकता है, तो चलिए हम आपको बताते हैं इस मुकाबले में इस गेंदबाज ने क्या किया.

यह मुकाबला इंग्लैंड में चल रहा था यह टूर्नामेंट सिर्फ 100 गेंदों का खेला जाता है, इस मैच के दौरान आमने सामने साउदर्न ब्रेव और वेल्स फायर की टीम थी.

इस मुकाबले में एक ही गेंदबाज के सामने सारे बल्लेबाज जीरो पर आउट हो गए दरअसल हुआ यूं कि वेल्स फायर पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए.

लेकिन साउदर्न ब्रेव ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 132 रन बना दिए फिर सारे बंदे बाजुओं में आउट कैसे हुए आप हमसे यही पूछेंगे.

मेरा कहने का मतलब यह है सिर्फ उन बल्लेबाजों के जीरो पर आउट होने से है, जिसे उस एक गेंदबाज ने निशाना बनाया.

हम इंग्लैंड के 25 साल के बॉलिंग ऑलराउंडर जॉर्ज गार्टन की बात कर रहे है जिन्होंने साउदर्न ब्रेव की ओर से खेलते हुए उन्होंने वेल्स फायर के जितने भी विकेट चटकाए, वो सभी बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए.

इस मैच के दौरान 15 गेंदों में गार्टन ने वेल्स फायर के टॉप ऑर्डर को डग आउट में भेज दिया था, इस बॉलर ने यह काम सिर्फ 7 रन देते हुए किया.