भारत का ये हिस्‍सा विदेश को भी दे देता है हनीमून के लिए कड़ी टक्कर

शादी होने के बाद अपने पार्टनर के साथ समय बिताना अक्सर सब लोगों को पसंद होता है. अपने पार्टनर को लेकर ऐसी जगहों का यात्रा करना अपने आप में ही एक खूबसूरत अनुभव होता है.

इसके अलावा हाल फिलहाल में ही वैलेंटाइन डे गुजरा है. ऐसे में यदि आपकी नई नई शादी हुई है तो आप अपने पार्टनर को लेकर हमारे बताए गए जगहों में हनीमून के लिए जा सकते हैं. 

आपको बता दें कि नॉर्थ इंडिया का यह आधा हिस्सा घूमने की जगह में विदेशों को भी टक्कर देता है.

यदि आप एक न्यू कपल है तो आपके लिए ऐलेप्पी बहुत ही अच्छी जगह हो सकती है. ऐलेप्पी लक्ष्यदीप सागर पर एक स्थित शहर है. 

ऐलेप्पी, केरल

यह सुंदर सी जगह कपल्स के लिए हनीमून डेस्टिनेशन के लिए सबसे अच्छी ऑप्शन है. यहां की हरियाली, ताड़ के लंबे लंबे पेड़ और समुद्री किनारा तथा हाउसबोट आपको एक आनंद की अलग ही अनुभव देगी। 

यदि आप अपने जीवन साथी के साथ घूमने के लिए कुछ धार्मिक जगहों पर जाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा उत्तर प्रदेश में स्थित वाराणसी है. यह शहर भारत के प्राचीन शहरों में से एक है.

वाराणसी, उत्तर प्रदेश

इस शहर को मंदिर और घाटों का शहर कहा जाता है. इस पवित्र जगह में आप नाव की सवारी करके अपने पार्टनर को प्रपोज भी कर सकते हैं.

दमन और दीव घूमने के लिए कैसे जगह है जो गोवा और अंडमान से कम नहीं है. खामोशी में अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए यह सबसे अच्छी और सुरक्षित जगह है.

दमन और दीव

दमन और दीव घूमने के लिए कैसे जगह है जो गोवा और अंडमान से कम नहीं है. खामोशी में अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए यह सबसे अच्छी और सुरक्षित जगह है.

राजस्थान का उदयपुर शहर राज्य जीवन शैली और शालीनता का एक खूबसूरत मिश्रण है. यहां पर घूमने के लिए झीलें बहुत ज्यादा है. इसे झीलों का शहर भी कहते हैं.

उदयपुर

आई मतलब सिफारिशइसके अलावा इस शहर को एशिया का वेनिस  भी कहते हैं. यहां पर ठहरने के लिए रॉयल पैलेस और रेस्टोरेंट मौजूद है. यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ कैंडल लाइट डिनर भी कर सकते हैं.