₹303 से गिरकर ₹80 में आया ये स्टॉक, निवेशकों ने खरीदे 12 लाख के शेयर

जैसे कि आप सभी जानते हैं ये साल शेयर बाजार में उतार चढ़ाव लगा हुआ है, यह साल में बहुत सारे कंपनी का शेयर ऊपर नीचे होता दिखाई दिया है.

अगर हम बात करें जून 2022 तिमाही निवेशकों के दिग्गज मानने वाले डॉली खन्ना ने सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) को अपने पोर्टफोलियो में रखा है.

अगर की माने तो अपने प्राइम वैल्यू से 73 फ़ीसदी नीचे गिरा गिरकर कारोबार कर रहा है.

हम आपको बता दें सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 2021 में पहली बार शेयर मार्केट के पोर्टफोलियो में शामिल हुआ था.

जब यह कंपनी पहली बार शेयर मार्केट में कदम रखा था उस समय इसका इश्यू प्राइस 305 रखा गया था. और अभी इसका करंट शेयर वैल्यू 80.05 पर है.

हम आपको बता दें कि लेटेस्ट शेयर होल्डिंग कपड़ों के हिसाब से डॉली खन्ना के पास 12,27,986 इक्विटी शेयर या स्मॉल फाइनेंस बैंक में 1.16 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

इस हिसाब से अगर देखा जाए तो डॉली खन्ना के पास इस कंपनी का शेयर की हिस्सेदारी 9.8 करोड़ रुपए की है.