शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन पिछले 10 सालों में 960 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिए हैं.
ब्रोकरेज इस समय भी शेयर पर अपना तेजी का रुख बनाए हुए हैं, और कहते हैं कि अगर कोई भी कंपनी का शेयर को लंबे समय के लिए छोड़ा जाए तो आपको शानदार रिटर्न देंगे.
हम आपको बता दें कि बीएसई पर जो उपलब्ध लेटेस्ट से शेयरधारिता टाटा से तहसील पैटर्न है उसके अनुसार जून तिमाही के अंत में राकेश झुनझुनवाला के टाइटन के कुल 5.05 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
अगर इस शेयर की बात करें तो 21 मार्च 2022 को 52 वीक हाई 2,767.55 रुपये पर था, लेकिन अभी यह शेयर अपने हाल के हाई लेवल पर 29 प्रतिशत से अधिक नीचे आ गया है.
प्रभु दास लिलाधार यह मानते हैं कि ज्वैलरी सेगमेंट में टाइटन की ग्रोथ स्ट्रेटजी आक्रमक स्टोर विस्तार और वेल्डिंग सेगमेंट पर ज्यादा फोकस के साथ हो रहा है.
कंपनी लाइट ज्वैलरी पर फोकस कर रही है, इसके अलावा बड़े पैमाने पर आईवियर कारोबार में भी बढ़ रही है, जिससे हमें आने वाले समय में स्टॉक मार्केट में मजबूती देखने को मिलेगी.
ब्रोकरेज एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले समय में यह शेयर 2,520 रुपये तक जा सकता है, और इससे 'Buy' रेटिंग भी दी है.