Tourist Places in Jharkhand: झारखण्ड की इस जगह पर जाकर भूल जाएंगे शिमला और मनाली

झारखंड के रांची जिले में घूमने वाली जगहों की कोई कमी नहीं है, आपको बता दें कि यहां एक से बढ़कर एक टूरिस्ट प्लेसेस है.

तस्वीर में जिस स्थान को आप देख रहे हैं उसे पतरातू घाटी कहते हैं, और इस पतरातू घाटी को घूमने आने वाले लोग मनाली से कम नहीं समझते हैं.

आपको बता दें कि यह घाटी रांची के रेलवे स्टेशन से सिर्फ 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. और इसकी ऊंचाई लगभग 405 मीटर तक है.

आप अक्सर इस जगह का तस्वीर या फिर वीडियो वगैरा सोशल मीडिया पर देखते रहते होंगे। 

पतरातू घाटी जाने के लिए आपको लगातार घुमावदार सड़कों से होकर गुजरना पड़ता है. यही चीज है जो पर्यटकों को अपनी ओर खींच लेता है.

यह खूबसूरत सफर करीब करीब 13 किलोमीटर लंबा की रास्ता है. यहां पर घूमने वाले अक्सर आया करते हैं और अपनी खूबसूरत समय गुजारते हैं. 

पतरातू घाटी में ही आपको पतरातू आईलैंड भी घूमने के लिए मिल जाएगा जहां पर पर्यटन विभाग के द्वारा बोट हाउसिंग भी कराया जाता है.