आपने कभी सोचा है Bihar में भी हो सकते हैं, इतने बढ़िया Hill Stations

दोस्तों जब भी किसी को घूमने का मन करता है, या फिर किसी रोड ट्रिप पर जाने का मन करता है तो सबसे पहले वह पहाड़ी क्षेत्रों की और जरूर देखता है.

क्योंकि प्रकृति जैसे कोई खूबसूरत चीज नहीं है. प्रकृति में जाने के बाद इंसानों को अलग ही सुकून और चैन मिलता है. इसीलिए आज हम और लोगों की तरह गिने-चुने नामी जगहों का नाम नहीं बताएंगे।

आपको हम नजदीक ही बिहार जैसे राज्य में छुपे हुए ऐसे हिल स्टेशनों की नाम बताएंगे। जहां पर जाने के बाद आप शिमला, मसूरी और मनाली जैसे जगह को भूल जाएंगे।

राम सीता पहाड़ी गया में विष्णुपद मंदिर के कुछ ही दूर में मौजूद है. यह जगह बिहार के टॉप हिल स्टेशनों में से एक है. यहां घूमने के लिए आप अक्टूबर से लेकर फरवरी के बीच में जा सकते हैं.

रामशिला पहाड़ी

गया शहर में एक गांव है गुरपा जहां यह हिल स्टेशन मौजूद है, लोकल लोग इसे कुक्कुटपदगिरि के नाम से भी जानते हैं. यहां आप जुलाई से लेकर अगस्त महीने के बीच जा सकते हैं.

प्राग्बोधि हिल स्टेशन

गया में किरियामा गांव के पास ही यह हिल स्टेशन स्थित है. यहां पर आप घूमने के लिए अक्टूबर से लेकर फरवरी के बीच आ सकते हैं, यहां पर आने के बाद आप अपना फोटोग्राफी भी कर सकते हैं.

प्राग्बोधि हिल स्टेशन

यह हिल स्टेशन गया से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर एक पहाड़ी क्षेत्र में मौजूद है. और यह हिल स्टेशन रामसीन हिल स्टेशन से भी सिर्फ 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पर आप गर्मी में जा सकते हैं.

प्रेतशिला हिल